"है जिंदगी कितनी खूबसूरत" कुमार सत्यम की गजलों ने पंडोखर महोत्सव में शमां बांधा
फिल्म अभिनेता महाभारत के पुनीत इस्सर ने श्री पंडोखर महोत्सव में दी धार्मिक प्रस्तुति
(सुघर सिंह सैफई)
दतिया । श्री पण्डोखर सरकार धाम के 29वें वार्षिक महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेता पुनीत इस्सर एवं प्रसिद्ध गजल गायक कुमार सत्यम ने पण्डोखर धाम तीर्थ क्षेत्र पहुंचकर श्रीपंडोखर धाम के दर्शन किये। महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले पुनीत इस्सर की धार्मिक प्रस्तुति दी। व विश्व प्रसिद्ध गजल गायक कुमार सत्यम ने " है जिंदगी कितनी खूबसूरत उन्हें अभी यह पता नही है" व "तुम्हारी दौलत नई नई है" "किसी राह में किसी मोड़ पर मेरे हमसफर आदि एक दर्जन से अधिक गजलों ने मध्य रात्रि तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पं० गुरूशरण शर्मा का जन्मदिन भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री पंडोखर धाम के ट्रस्टी विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, बिंदु शर्मा, पंकज त्रिपाठी, सोनू शर्मा, राम जी, सचिन मिश्रा, राहुल शर्मा, विपिन बिरथरे, शिवम तिवारी, उमाशंकर शास्त्री, मुकेश गुप्ता, ने पुष्पहार पहनाकर गुरूशरण शर्मा को बधाई दी। देश भर से हजारों की संख्या में भक्त केक लेकर पंडोखर धाम पहुँचे गुरु जी ने सभी भक्तों के साथ मिलकर केक काटा और आशीर्वाद दिया।
पण्डोखर 29 में श्री पण्डोखर धाम महोत्सव में विगत 12 अप्रैल से धाम परिसर में भक्ति की धारा बह रही है। पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण जी महाराज के सानिध्य में 1111 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित पण्डोखर धाम महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः काल से ही वेद मंत्रों की गूंज से आरंभ होने वाले श्रीराम महायज्ञ में श्रद्धालु यह की परिक्रमा कर धाम परिसर में विराजित देवी देवताओं के दर्शन कर भक्ति की धारा में गोते लगा रहे हैं। पण्डोखर धाम महोत्सव में प्रातः काल से ही पक्षाचार्य पं. उमाशंकर देवलिया के आचार्यत्व में विद्वान वेदपाठी आहाणों द्वारा वेद मंत्रों के साथ आवाहित देवताओं का पूजन एवं हवन निरंतर कराया जा रहा है। यज्ञ के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त परिक्रमा करते देखे जा रहे हैं।