चलती ट्रेन में एटीएम से निकाल सकेंगे कैश, रेलवे ने पंचवटी एक्सप्रेस से शुरू किया प्रयोग
क्या अब ट्रेन में यात्रा क दौरान कैश रखने का टेंशन खत्म होगा और जरूरत पड़ने पर चली ट्रेन में एटीएम से कैश निकाल सकेंगे. अब इस तरह का प्रयोग भारत में शुरू हो गया है. मध्य रेलवे ने महाराष्ट्र के मनमाड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक जाने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल बेसिस पर ATM मशीन लगाई है. यह ATM एक एसी चेयर कार कोच में लगाया गया है, जहां पहले पैंट्री हुआ करती थी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अनोखा कदम उठाया गया है.
मध्य रेलवे की ओर से कहा गया है कि फिलहाल ये ऑनबोर्ड ATM एक ट्रायल के तौर पर प्रयोग के रूप में किया गया है, लेकिन सफल रहने पर ये सुविधा अन्य ट्रेनों में भी शुरू हो सकती है. खुद रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है.
यह एटीएम डेली एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित चेयर कार कोच में लगाया गया है. सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला के अनुसार, यह मशीन ट्रायल रन का हिस्सा है और जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. इसे कोच के पिछले हिस्से में विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्यूबिकल में फिट किया गया है, जो पहले एक अस्थायी पेंट्री थी, सुरक्षा और आसान पहुंच के लिए शटर डोर से सुसज्जित है. आवश्यक संरचनात्मक परिवर्तन मनमाड रेलवे वर्कशॉप में किए गए.
पंचवटी एक्सप्रेस, जो मुंबई के सीएसएमटी को नासिक जिले के मनमाड जंक्शन से जोड़ती है, एक लोकप्रिय इंटरसिटी सेवा है जो यह दूरी मात्र साढ़े चार घंटे में पूरी करती है. अगर पायलट सफल साबित होता है, तो रेलवे (Indian Railways) अन्य प्रमुख मार्गों पर भी ऑनबोर्ड एटीएम सेवाएं शुरू करने पर विचार कर सकता है.
क्यों शुरू की गई ये सर्विस?
ऑनबोर्ड ATM की ये सुविधा दरअसल रेलवे की NFR यानी नॉन फेयर रेवेन्यू इनीशिएटिव के तहत देने की योजना है. ताकि रेलवे टिकट से आने वाले राजस्व के अलावा यात्रियों को बाकी सुविधाएं देकर अपना राजस्व बढ़ा सके.
बीते 25 मार्च को मध्य रेलवे ने सभी संभावित वेंडर्स के साथ एक बैठक की थी, जिसमें मध्य रेलवे की ओर ऑनबोर्ड ATM का प्रस्ताव रखा गया था, जिसके बाद 2 अप्रैल को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से इस दिशा ने एक प्रस्ताव रखा गया था. जिसके बाद पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल के तौर पर ऑनबोर्ड ATM की सुविधा दी गई थी और पैंट्री की जगह पर ATM इंस्टॉल किया गया था. इसके अलावा ATM की सुरक्षा के लिए 2 फायर एक्टिनगाइजर और रबर पैड ही लगाए गए थे. इसके अलावा ATM के पास CCTV कैमरा भी लगाया गया है.