हाथों में भगवा झंडे और जुबां पर जय श्रीराम के नारे... रामनवमी पर संभल में पहली बार निकली शोभायात्रा
रामनवमी के अवसर पर संभल में निकली शोभायात्रा एक खास और उल्लेखनीय घटना रही। यह पहली बार था जब संभल में इस तरह की शोभायात्रा आयोजित की गई, जिसमें भगवान राम के प्रति आस्था, उत्साह और सांस्कृतिक गौरव का प्रदर्शन हुआ। शोभायात्रा में भगवा झंडे लहराते हुए युवाओं ने "जय श्री राम" के नारे लगाए, जिससे माहौल भक्ति और जोश से भर गया।
इस आयोजन की एक विशेष बात यह थी कि युवतियों ने हाथों में तलवारें लेकर करतब दिखाए, जो न केवल साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक था, बल्कि परंपरा में नारी शक्ति की भागीदारी को भी दर्शाता है। यह यात्रा पूरे शहर में घूमी और लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी। इसमें परंपरा, संस्कृति और आस्था का अद्भुत मेल देखने को मिला, जिसने संभल में रामनवमी के उत्सव को एक नया आयाम दिया।