30 अप्रैल 2025 फार्मर रजिस्ट्री तैयार न होने की स्थिति में पीएम किसान सम्मान निधि योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से होना पड़ेगा वंचित
संबाददाता कुशीनगर
आशीष कुमार उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि प्रदेश के सभी किसानों के लिए शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने की तिथि 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। जनपद के सभी किसान भाई अपनी फार्मर रजिस्ट्री इस अवधि तक सहज जन सेवा केंद्र अथवा उनकी ग्राम पंचायत में लगने वाले कैंपों में करा सकते हैं। कैंपों में आधार कार्ड व खतौनी लेकर पहुंचने पर कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा पहले किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी। इसके पश्चात लेखपाल द्वारा अपने मोबाइल ऐप से किसान की भूमि जोड़ी जाएगी और उनकी फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जाएगी। किसान यदि चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से FARMER REGISTRY UP मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उसके माध्यम से स्वयं भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस कार्य में वृहद स्तर पर आ रही नाम मिसमैच एवं अन्य समस्याओं का निराकरण किया गया है जिसके कारण विगत 15 दिनों से फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की प्रक्रिया में तीव्र गति देखी गई है। शासन द्वारा कैंप मोड में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार सभी तहसीलों द्वारा रोस्टर तैयार कर कैंप आयोजित किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा एक बार पुनः सभी किसान भाइयों से अपील की जाती है कि वह उक्त तिथि तक अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें, अन्यथा की दशा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से उन्हें वंचित होना पड़ेगा।