सांसद की जीभ काटने वाले को 51 हजार रुपये नकद… रामजी लाल सुमन के बयान पर गुस्साए नेता ने किया एलान

Update: 2025-04-01 14:32 GMT

सुलतानपुर। सपा से राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन की महाराणा संग्राम सिंह राणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को हिंदू व क्षत्रिय संगठनों का गुस्सा सड़कों पर दिखा। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उन पर कार्रवाई की मांग की है।

जीभ काटने पर 51 हजार देने की घोषणा

भाजपा कार्यकर्ता चिरंजीवी मिश्र उर्फ मोंटी मिश्र ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भेजा है। उनका कहना है कि सांसद की टिप्पणी वीर क्रांतिकारी व देश प्रेमी राणा सांगा की छवि पर धब्बा लगाने जैसी है। इसके लिए उन्होंने सांसद की जीभ काटने वाले को 51 हजार रुपये नकद देने का भी वादा किया है। इस संबंध में नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

रामजी लाल सुमन पर बिफरे संगठन, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद व अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बसंत सिंह, दीप सिंह, संतोष सिंह, करणी सेना के मनोज सिंह, विश्व हिंदू महासभा के राजा सिंह, कुश उत्थान सेवा समिति के शिवाकांत, राजपूताना शौर्य फाउंडेशन व श्रीराम सेना चैरिटेबल ट्रस्ट आर्यावर्त के बृजेश सिंह, आलोक सिंह ने एक साथ सपा सांसद के खिलाफ विरोध जताया।

 

उन्होंने कहा कि 21 मार्च को राज्यसभा में सपा सांसद ने राणा सांगा पर टिप्पणी कर देश के स्वाभिमान को आहत किया है। उनका कृत्य राष्ट्र विरोधी है। उन्हाेंने संविधान के नीति निदेशक तत्वों का उल्लंघन किया है। सदन की गरिमा को भी गिराया है, इसलिए उनकी राज्यसभा की सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए।

इसके पहले लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने सपा सांसद का पुतला दहन किया। प्रदर्शन में माता प्रसाद सिंह, राम प्रकाश सिंह गुड्डू, गांधी सिंह, अनिल सिंह, कौशलेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

Similar News