चंदौली के स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक चलेंगी कक्षाएं

Update: 2025-04-22 02:50 GMT


स्कूलों में समय परिवर्तन का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली:चंदौली जिले में भीषण गर्मी और तापमान में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने आदेश जारी किया है कि अब जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय – जो नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित हो रहे हैं – उनका संचालन प्रातः 07:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।यह निर्णय जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा 21 अप्रैल को प्रदत्त अनुमति एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के 11 अप्रैल 2025 के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है।




 


गर्मी के चलते बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता:

प्रशासन का कहना है कि अप्रैल महीने में ही दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने लगा है। ऐसे में बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में यह परिवर्तन आवश्यक हो गया था। सुबह के समय मौसम अपेक्षाकृत ठंडा रहता है जिससे बच्चों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

सख्त अनुपालन का निर्देश:

बीएसए सचिन कुमार ने सभी स्कूल प्रबंधनों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अभिभावकों को मिली राहत:

इस फैसले से अभिभावकों में भी संतोष देखा जा रहा है। अधिकतर माता-पिता का कहना है कि गर्मी में बच्चों को दोपहर तक स्कूल में रोकना न केवल असुविधाजनक, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। अब बदले हुए समय से बच्चों को राहत मिलेगी और अभिभावकों की चिंता भी कम होगी।

Similar News