महाकुंभ मेले के बाहर चौतरफा जाम, अनुमान से अधिक आई भीड़… शनिवार को 90 हजार से अधिक गाड़ियों का प्रवेश

Update: 2025-02-23 01:13 GMT

महाकुंभ नगर। दिव्य और भव्य महाकुंभ में शनिवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में स्नानार्थियों को आगमन होता रहा है।

इससे मेला क्षेत्र के बाहर चौतरफा कई घंटे तक जाम लगा रहा है। संगम तट पूरी तरह से भरा रहने और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की अधिकता होने के कारण कई मार्गों पर गाड़ियों को डायवर्ट किया गया। इसके चलते नैनी, झूंसी और फाफामऊ की तरफ भी वाहन रेंगते रहे।

तमाम श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ा, जिससे उन्हें कठिनाई हुई। शनिवार को 90 हजार से अधिक वाहनों को प्रयागराज में प्रवेश हुआ। यह भी कहा जा रहा है कि शनिवार से अधिक रविवार को भीड़ हो सकती है।


शनिवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालु और स्नानार्थी

महाकुंभ मेले में आखिरी वीकेंड के पहले दिन शनिवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालु और स्नानार्थी आए। शुक्रवार देर रात से ही कौशांबी, लखनऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर, रीवां और बांदा की तरफ से बड़ी संख्या में वाहनों का प्रवेश होने लगा।


विभिन्न मार्गों पर लगे टोल प्लाजा से इनपुट मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने भीड़ के आधार पर अलग-अलग दिशाओं की पार्किंग को एक्टिवेट कर दिया। मगर शनिवार सुबह होने तक मेला क्षेत्र और उसके बाहर अप्रत्याशित भीड़ दिखने लगी।

पार्किंग भी फुल, श्रद्धालुओं को आना भी जारी

धूमनगंज के नेहरू पार्क, वायुसेना मैदान, नैनी के रीवा रोड, एग्रीकल्चर, महेवा, सरस्वती हाईटेक सिटी, झूंसी के लालबाग, चीनी मिल, फाफामऊ के बेला कछार और छोटा व बड़ा बघाड़ा पार्किंग करीब 11 बजे तक भर गई। इससे पहले संगम तट से नजदीक वाली पार्किंग भी फुल हो चुकी थी। इसके बावजूद वाहनों और श्रद्धालुओं को आने का क्रम निरंतर जारी रहा।

इससे मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा तो जाम लगना शुरू हो गया। मेला क्षेत्र के बाहर कई घंटे तक वाहन फंसे रहे। साधन नहीं मिलने के कारण तमाम श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

शहर में केवल यूपी 70 के वाहनों को प्रवेश

यातायात का दबाव बढ़ने पर शहर में केवल यूपी 70 नंबर वाले वाहन यानी शहर के नागरिकों की गाड़ियों को भी प्रवेश दिया गया। मेला के प्रमुख सात प्रवेश मार्गों पर आवागमन करने वाले दूसरे जिलों और दूसरे प्रदेश की गाड़ियों को संबंधित पार्किंग में पार्क कराया जाता रहा।

हालांकि, कुछ स्थानों पर वाहन और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते भी जाम का झाम रहा मगर अधिकारियों की सक्रियता के चलते बाद में स्थिति सुधर गई।

एक मार्ग पर एक अफसर की तैनाती

वीकेंड के दूसरे दिन रविवार और फिर उसके बाद मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के सात प्रवेश मार्गों पर सात अधिकारियों की तैनाती की गई है।

प्रयागराज में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी इन अधिकारियों पर रहेगी। यह भी कहा गया है कि एडीजी ट्रैफिक द्वारा दूसरे जनपदों से भीड़ का इनपुट लेकर दूसरे अधिकारियों संग व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे।

शनिवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रही। करीब 90 हजार से अधिक वाहनों का प्रवेश हुआ। आगामी दिनों में भीड़ के अनुमान के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाया जा रहा है।

-डाॅ. अजय पाल शर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर

कार छोड़ बाइक, स्कूटी से आ रहे

महाकुंभ मेला क्षेत्र के बाहर और भीतर शनिवार को तमाम श्रद्धालु बाइक व स्कूटी से आते दिखाई दिए। वाराणसी से आईं अधिवक्ता शीतल पाठक ने बताया कि रास्ते में जाम लगने के कारण वह परिवार के साथ स्कूटी से संगम स्नान करने आईं।

रीवा से अनिरुद्ध कुमार और फतेहपुर के सौरभ भी अपनी-अपनी बाइक से पत्नी व बच्चों के साथ मेला क्षेत्र पहुंचे। इसी तरह प्रयागराज के आसपास के जिले में रहने वाले तमाम श्रद्धालु कार छोड़कर बाइक व स्कूटी से संगम स्नान के लिए आ रहे हैं।

Similar News