24 घंटे में पंजाब पुलिस ने ऐसे मार गिराया अमृतसर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी

Update: 2025-03-17 07:00 GMT

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को ठाकुरगुद्वारा मंदिर पर बाइक सवार आए बदमाशों ने ग्रेनेड से हमला किया था. पुलिस ने अमृतसर ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी गुरसिदक और विशाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने आज राजासांसी इलाके में मुठभेड़ की. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी गुरसिदक की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, एसएचओ छेहरटा ने बाइक सवाल आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग करने लगे.

एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर बाएं हाथ पर लगी, एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस की गाड़ी पर जाकर लग गई. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिसमें आरोपी गुरसिदक घायल हो गया.

वहीं दूसरे आरोपी मौके से भाग निकले. एचसी गुरप्रीत सिंह और गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

आरोपियों के घूमने की मिली थी सूचना

पुलिस इस मामले में हमलावरों के पाकिस्तान और आईएसआई से संबंधों की जांच कर रही है. एसएचओ छेहरटा को अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी मिली थी. इसके मालिक वरिंदर पुत्र निर्मल सिंह से पूछताछ के बाद आरोपी का नाम सामने आया. आरोपी गुरसिदक उर्फ ​​सिदकी अमृतसर का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी विशाल भी अमृतसर का रहने वाला है.

आज सुबह-सुबह आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि वो राजासांसी के इलाके में घूम रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए सीआईए और एसएचओ छेहरटा की पुलिस टीम गठित की गईं. जब एसएचओ छेहरटा ने आरोपी की मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस की टीम पर गोली चलाई.

तीन आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बिहार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच के मुताबिक, ये सभी आरोपी भारत से दूर नेपाल जाने की फिराक में थे. ये आरोपी ग्रेनेड और गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई किया करते थे. ठाकुरद्वार मंदिर पर ये हमला देर रात 12:30 पर किया गया था. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दो बाइक सवार शख्स आए और एक ने ग्रेनेड से मंदिर पर हमला कर दिया और दोनों ही मौके से फरार हो गए थे.

Similar News