पशुओं की चर्बी से ब्रांडेड देसी घी...तीन घरों पर पुलिस ने मारा छापा

Update: 2025-03-17 12:55 GMT

आगरा: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एत्मादपुर कस्बा स्थित मोहल्ला शेखान में पुलिस टीम ने सोमवार सुबह अवैध पशु कटान की शिकायत पर छापा मारा. जब पुलिस टीम मोहल्ला में पहुंची तो तीन मकान का नजारा देखकर हैरान रह गई. एत्मादपुर थाना पुलिस टीम को देखकर तीनों मकान में भगदड़ मच गई. पुलिस को तीन घरों में पशुओं का अवैध कटान होता मिला है.

इन तीनों मकान में अवैध पशु कटान के साथ ही जानवरों की चर्बी से देसी घी बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. चर्बी से घी बनाकर ब्रांडेड देसी घी के डिब्बों में पैक करके खपाया जा रहा था. पुलिस को तीनों मकान से पशुओं की चर्बी, चर्बी से बने घी के टिन, पशुओं की खाल और मांस बरामद किया है.पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

एत्मादपुर एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि एत्मादपुर थाना पुलिस ने तीन घरों में पशुओं के अवैध कटान की शिकायत पर छापा मारा था. मौके से पुलिस ने उस्मान, फरमान और बबलू को हिरासत में है. तीनों के घरों से पशुओं की चर्बी और चर्बी से बने घी की टिन मिले हैं. जो ब्रांडेड देसी की कंपनियों की हैं. चर्बी से बने देसी घी की टीनों के साथ ही पुलिस टीम ने पशुओं की खाल और मांस भी बरामद किया है. तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Similar News