मानक विहीन अखबारों में छपे टेंडर/ निविदा के भुगतान को रोकना बीडीओ व एडीओं पंचायत के लिए बना चुनौती

Update: 2025-04-19 07:58 GMT


आशुतोष शुक्ला/बस्ती

मानक विहीन अखबारों में छपे टेंडर/ निविदा के भुगतान को रोकना बीडीओ व एडीओं पंचायत के लिए बना चुनौती

- वित्तीय वर्ष -2024 -25 व 2025-26 में प्रकाशित टेंडर / निविदा में जमकर हुआ फर्जीवाड़ा - सूत्र

- यदि दो वित्तीय वर्ष में प्रकाशित / भुगतान टेंडर / निविदा की निष्पक्ष जांच हो जाएं तो कई सचिवों पर गिर सकती है गाज - सूत्र

- कई ग्राम पंचायतों में मानक विहीन अखबारों में टेंडर / निविदा का प्रकाशन कराकर फर्जी बिल वाउचर के सहारे हुआ सरकारी धन का जमकर बंदरबांट - सूत्र

कप्तानगंज बस्ती - विकासखण्ड कप्तानगंज में वित्तीय वर्ष - 2024 - 25 व वित्तीय वर्ष - 2025 - 26 में मनबढ़ / दबंग / भ्रष्टाचारी सचिव समेत अन्य सचिवों ने ग्राम पंचायत के टेंडर / निविदा के प्रकाशन में जमकर घोटाला / फर्जीवाड़ा किया है । ब्लाक कप्तानगंज में तैनात सचिवों द्वारा शासनादेश को ताखपर रखकर ग्राम पंचायत के टेंडर / निविदा का प्रकाशन मानक विहीन समाचार पत्रों / अखबारों में कराया जाता है और फर्जी बिल वाउचर के सहारे मनचाहा भुगतान किया जाता है एवं भुगतान हुए सरकारी धन का आपस में बंदरबांट कर लिया जाता हैं एवं कप्तानगंज ब्लाक में कुछ ऐसे भी सचिव है जो ग्राम पंचायत के टेंडर / निविदा का बिना प्रकाशन कराये ही मानक विहीन अखबारों के पत्रकारों / सम्पादकों से मिलीभगत करके फर्जी / मनचाहा बिल वाउचर बनवाकर बिना ग्राम प्रधान को बताये ही भुगतान कर देते है और भुगतान हुए धन का आपस में बंदरबांट कर लिया जाता है ।

सूत्रों की माने तो कप्तानगंज ब्लाक में तैनात मनबढ़ / दबंग /भ्रष्टाचारी सचिव द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में कई ग्राम पंचायतों के टेंडर / निविदा के प्रकाशन में मोटा / मनचाहा कमीशन लेकर 02 अखबारों के स्थान पर 05 अखबारों का भुगतान बेधड़क किये गया है और जिला स्तरीय अखबार में छपे टेंडर / निविदा का भुगतान राष्ट्रीय अखबार के बिल बाउचर से 1000 रुपये से ज्यादा था । पुनः वित्तीय वर्ष - 2025 - 26 में मानक विहीन अखबारों में ज्यादा ग्राम पंचायत टेंडर / निविदा का प्रकाशन कराया जा रहा है एवं मनचाहा बिल वाउचर बनवाकर फर्जी भुगतान कर अपनी जेब गर्म करने की तैयारी में लगें है । ग्राम पंचायत के फर्जी टेंडर / निविदा का प्रकाशन / भुगतान का खुलासा होने पर मनबढ़ / दबंग / भ्रष्टाचारी सचिव द्वारा कुछ ग्राम प्रधानों से मिलकर टेंडर / निविदा के फर्जी प्रकाशन / भुगतान का खुलासा करने वाले पत्रकार के खिलाफ कूटरचित / मनगंढ़त / षंडयंत्र तैयार किया जा रहा है ताकि कप्तानगंज ब्लाक में दो वर्षों में हुए टेंडर / निविदा में फर्जीवाड़ा / घोटला का भंडाफोड़ न हो सके और पुराने वित्तीय वर्ष की तरह पुनः वर्तमान वित्तीय में ग्राम पंचायत के टेंडर / निविदा का मनचाहा मानक विहीन अखबारों में प्रकाशन कराकर फर्जी बिल वाउचर के सहारे फर्जी भुगतान करने में आसानी हो सके । मनबढ़ / दबंग / भ्रष्टाचारी सचिव द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों के आंख में धूल झोंक कर भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और भ्रष्टाचार की जांच व कार्यवाही से बचने के लिए पत्रकार के खिलाफ षडयंत्र रचकर अधिकारियों का ध्यान भटकाने में जुटे हुए है ।

बड़ा सवाल यह हैं कि तेज तर्रार मुख्य विकास अधिकारी बस्ती सार्थक अग्रवाल के होने के बाद भी कप्तानगंज ब्लाक में तैनात मनबढ़ / दबंग / भ्रष्टाचारी सचिव निडर होकर खुल्लमं खुल्ला मानक विहीन अखबारों में ग्राम पंचायत के टेंडर / निविदा का प्रकाशन करवा रहे हैं और फर्जी बिल बाउचर के सहारे भुगतान की तैयारी में जुटे है । अब देखना है कि खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण कुमार व एडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा लापरवाह / मनमानी करने वाले सचिव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर पाते है यह लेन - देन के सहारे मामले को रफा - दफा कर दिया जायेगा । उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा लेकिन जिलाधिकारी का फोन रिसीव नही हुआ ।

Similar News