राष्ट्रीय किसान मंच ने लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद पर शहंशाह हुसैन को नियुक्त किया

Update: 2025-04-19 11:10 GMT

लखनऊ। राष्ट्रीय किसान मंच, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार बाबा ने आज एक औपचारिक नियुक्ति पत्र जारी करते हुए चौक निवासी शहंशाह हुसैन को राष्ट्रीय किसान मंच, लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की।

यह नियुक्ति श्री हुसैन की समाजसेवा, किसान हित में सक्रिय भूमिका तथा संगठन के प्रति उनकी निष्ठा एवं योगदान को ध्यान में रखते हुए की गई है। संगठन को विश्वास है कि श्री हुसैन अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और दक्षता के साथ करेंगे तथा संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

श्री हुसैन की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण कुमार बाबा ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई।


Similar News