रनवे से फिसला, एयरपोर्ट की दीवार से टकराया... साउथ कोरिया में प्‍लेन क्रैश में 29 लोगों की मौत

Update: 2024-12-29 01:20 GMT

दक्षिण कोरिया में आज एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. एक विमान रनवे से फिसलकर दीवार से टकरा गया. इस हादसे में 29 लोगों की मौत की पुष्टि अभी हुई है. विमान में क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे. ये हादसा मुआन एयरपोर्ट पर हुआ है. बचाव-राहत कार्य जारी है और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी के अनुसार, दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस समय हुई जब जेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी.

विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे. आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण दुर्घटना हुई. माना जा रहा है कि दुर्घटना 'पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग गियर में खराबी आ गई.'

 

कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने यात्रियों को बचाने के लिए सभी संसाधनों को जुटाने का आह्वान किया है. उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया, "सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाना चाहिए."

Similar News