Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अखिलेश से बच्ची ने मांगी मदद, कहा- सीएम सर.. मेरे पापा अक्सर मां की पिटाई करते हैं
अखिलेश से बच्ची ने मांगी मदद, कहा- सीएम सर.. मेरे पापा अक्सर मां की पिटाई करते हैं
BY Suryakant Pathak4 Sep 2016 4:11 PM GMT
Suryakant Pathak4 Sep 2016 4:11 PM GMT
जिसमें दोनों की यह दूसरी शादी थी। रोज-रोज पिता की इस हरकत से परेशान होकर कक्षा आठ की छात्रा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक शिकायती पत्र लिखा और पिता की हरकतों की जानकारी दी।
पत्र में लिखा गया था कि पिता अक्सर मां की पिटाई करके कई-कई माह के लिए चले जाते हैं और उनके खाना खाने तक के लाले पड़ जाते हैं। 17 मई को जब उसके पिता ने मां की पिटाई की थी और उसके बाद बच्ची ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।
जिसकी सुनवाई अब हुई है। मुख्यमंत्री कार्यालय में आईजीआरएस प्रकोष्ठ में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। सेक्टर-24 थाने पर जब शिकायत पहुंची तो आरोपी शंकर के खिलाफ घरेलू हिंसा और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी शंकर की तलाश शुरू कर दी है।
Next Story