आजम पर सपा एमएलसी आशु मालिक ने किया अटैक
BY Suryakant Pathak5 Sep 2016 1:39 PM GMT
Suryakant Pathak5 Sep 2016 1:39 PM GMT
आशु मालिक ने आजम को पसमांदा मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन बता दिया और कहा कि आजम परिवारवाद के हिमायती हैं. खुद मंत्री बने फिर पत्नी को राज्यसभा भिजवाया और अब अपने बेटे को सियासत में ला रहे हैं.
सपा में आजम खान की खिलाफत करने वाले मुस्लिम नेताओं की वैसे तो कमी नहीं है मगर आशु मालिक जैसा खुल कर कोई नहीं बोला.
Next Story