अखिलेश का 'स्मार्ट' ऑफर: अभी रजिस्ट्रेशन कराएं, चुनाव जीतने पर मोबाइल पाएं
सरकारी नौकरी करने वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिनके अभिभावक सरकारी सेवा में हैं तो वे भी पात्र नहीं होंगे। अगर कोई निजी क्षेत्र में कार्यरत है और परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है, तभी आवेदन कर करेगा। रजिस्ट्रेशन के समय सिर्फ हाईस्कूल के प्रमाण-पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करना जरूरी होगा।
कृषि उपज के रेट व मौसम की मिलेगी जानकारी
समाजवादी स्मार्ट फोन के एप में किसानों एवं ग्रामीणों के लिए नवीनतम तकनीक, कृषि उत्पादों के वर्तमान बाजार मूल्य के अलावा मौसम की जानकारी भी मिलेगी। इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों, विद्यार्थियों व व्यवसाइयों समेत सभी वर्गों की जरूरत के हिसाब से जानकारी रहेगी।
कब मिलेगा फोन
योजना में लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन होगा। स्मार्ट फोन सीधे लाभार्थी के घर भेजा जाएगा। स्मार्ट फोन का वितरण 2017 की दूसरी छमाही में किया जाएगा। यानी विधानसभा चुनाव के बाद। योजना का संदेश साफ है कि सपा को जिताओ, स्मार्ट फोन पाओ।