Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फातिहा पढ़ने के बहाने फरेबी मौलवी ने परिवार को दिया जहर, फिर डाला डाका

वारदात का खुलासा तब हुआ जब सुबह दूध वाला आया तो घर खुला देख अन्दर जाकर बेहोश पड़े लोगों को देख कर दंग रह गया. जिसके बाद मोहल्ले वालों को सूचना दी गई. सूचना पर एडिशनल एसपी, सीओ सिटी और कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया. फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया.

बता दें शहर कोतवाली से चंद क़दमों की दूरी पर मौजूद मोहल्ला दयानंद नगर और चित्रगुप्त नगर के मवई ब्लाक के रहने वाले फुरकान पोते-पोतियों के साथ थे. फुरकान की बहू हीना ग्राम प्रधान है. फुरकान कई दिनों से एक तंत्र मंत्र करने वाले मौलाना के चक्कर में फंसे थे.

बताया जा रहा है कि मौलाना ने उनको अपने चक्कर में फंसा कर उनसे कील और काफूर मंगवाया. फिर रात में खाना खाया और सुबह उठ कर घरवालो से खीर बनवाई. फिर उसमे तंत्र-मंत्र करके ज़हर मिलाकर पूरे घर वह खीर खिला दिया. खीर खाने के बाद फुरकान का पूरा परिवार उलटी करने लगा और बेहोश हो गया.

उसके बाद उस तांत्रिक मौलाना ने उस घर में जमकर लूट पाट की और हाथ साफ़ करके ख़ामोशी से निकल गया.

पूरे परिवार को ट्रामा सेण्टर में एडमिट कराया गया है जहां सबकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.

बता दें इन दिनों जिले में फरेबी मौलानाओं का आतंक छाया हुआ है.

Next Story
Share it