Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊवासी जल्द ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन से कर सकेंगे दिल्ली की यात्रा

अगले छह महीने में रिमॉडलिंग का काम शुरू होगा जो दो-ढाई साल में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्सल घर को कम्प्यूट्रीकृत कर पार्सल ट्रैकिंग सिस्टम बनाया जाएगा।

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सवाल पर चेयरमैन ने कहा कि इसे टर्मिनेटिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इससे चारबाग स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम हो सकेगा। स्टेशन का काम एक से डेढ़ साल में पूरा करने की योजना है।

मित्तल ने बताया कि अभी दिल्ली-मुम्बई रूट पर टेल्गो ट्रेन का ट्रायल बाकी है। वहीं गतिमान एक्सप्रेस की सफलता के बाद नौ और रेलखंडों पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का काम होगा, जिसके बाद ऐसी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

बहुप्रतीक्षित हमसफर और तेजस ट्रेनों के बारे में उन्होंने कहा कि इन्हें अगले तीन महीने में लांच करने की योजना है। ये ट्रेनें लखनऊ से होते हुए गोरखपुर तक जा सकती हैं।

इस मौके पर डीआरएम (उत्तर रेलवे) एके लाहोटी, डीआरएम (पूर्वोत्तर रेलवे) आलोक सिंह, डीजी आरडीएसओ पीके श्रीवास्तव व एडीजी जेएस सोंधी भी मौजूद रहे।

पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए क्लोन ट्रेन चलाने व मानकनगर पर ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की बात पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। ऐसे ही डबल डेकर व लखनऊ-मुम्बई एसी स्पेशल को नियमित करने के सवाल को भी वह टाल गये।

Next Story
Share it