अवैध खनन मामले में अखिलेश सरकार को बड़ा झटका, जारी रहेगी CBI जांच
BY Suryakant Pathak9 Sep 2016 3:51 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Sep 2016 3:51 PM GMT
इलाहाबाद: यूपी में हो रहे अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव सरकार को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने यूपी में माफियाओं और अफसरों की मिलीभगत से हो रहे अवैध खनन की सीबीआई जांच का आदेश वापस लेने से इनकार करते हुए इस बारे में दाखिल की गई अखिलेश सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया है.
अदालत ने अखिलेश सरकार पर तल्ख़ टिप्पणी करते हुए पूछा है कि अगर सरकार में शामिल लोग और सूबे के अफसरान अवैध खनन में शामिल नहीं हैं तो फिर सरकार सीबीआई जांच होने से इतना घबरा क्यों रही है. अदालत ने यह भी कहा है कि सीबीआई जांच में सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इससे किसी को घबराने की ज़रुरत नहीं है.
Next Story