अवैध खनन मामले में अखिलेश सरकार को बड़ा झटका, जारी रहेगी CBI जांच
BY Suryakant Pathak9 Sep 2016 3:51 PM GMT
Suryakant Pathak9 Sep 2016 3:51 PM GMT
CBI जांच का आदेश वापस लिए जाने की गुहार
हाईकोर्ट से सीबीआई जांच का आदेश होने के बाद सरकारी मशीनरी में हड़कंप मच गया था. अखिलेश सरकार ने इस फैसले के खिलाफ पिछले महीने हाईकोर्ट में स्पेशल अपील दाखिल कर अदालत से सीबीआई जांच का आदेश वापस लिए जाने की गुहार लगाई थी और मामले का निपटारा होने तक फैसले पर रोक लगाने की अपील की थी.
अदालत ने सुनवाई के लिए यूपी सरकार की अपील तो मंजूर कर ली थी, लेकिन सुनवाई पूरी होने तक सीबीआई जांच पर फौरी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद उन्तीस अगस्त को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. अदालत ने आज इस मामले में फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच का आदेश वापस लेने से साफ़ इंकार कर दिया और यूपी सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया.
Next Story