बारिश की वजह से गिरा 150 साल पुराना मकान, मलबे में दबी महिला को NDRF ने निकाला
वाराणसी.यहां बुधवार तड़के 150 साल पुराना मकान गिर गया। मकान में मालिक के परिवार सहित 30 किराएदार रहते थे। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया कि कई लोग मकान में दबे हैं। एनडीआरएफ की स्पेशल टीम को मौके पर बुलाया गया। बाद में परिजन समसुद्दीन ने कन्फर्म किया कि पूरे किरायेदार मंगलवार को खाली कर चुके थे। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर सिकंदर थापा ने बताया यासीम की पत्नी अंदर मलबे में फंसी थी। दो टीमों ने डेढ़ घंटे रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला।
बारिश की वजह से गिरा मकान...
- यासीन का परिवार भी मकान को खाली कर रहा था।
- काफी पुराना मकान हो गया था, मरम्मत न होने से जर्जर हो गया था।
- नीचे के हिस्से में बुनकर किरायेदार थे, जो खाली कर चुके थे।
- पिछले दिनों बारिश ज्यादा होने की वजह से मकान गिर गया।
- पिछले दिनों बारिश ज्यादा होने की वजह से मकान गिर गया।