मैंने लोन पर कार खरीदी है, मेरे पास सभी पेपर्स हैं

Update: 2017-02-09 04:21 GMT

मैंने लोन पर कार खरीदी है, मेरे पास सभी पेपर्स हैं। मैं पूरा इनकम टैक्स चुकाता हूं फिर विवाद किस बात पर है, मेरा खुद का बिजनस, रियल एस्टेट और जिम हैं, अगर मैंने प्रॉपर्टी में 5 करोड़ का निवेश किया होता तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होती मुझे राजनीति में कोई रुचि नहीं है, अगर मुझे राजनीतिज्ञ बनना होता तो मैं ऐसा बहुत पहले कर चुका होता।

मुझे अपने बिजनस पर ध्यान देना है मेरी पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से जरूर जीतेंगी, उन्होंने क्षेत्र में काफी काम किया है मुझे लगता है कि एसपी-कांग्रेस का गठबंधन 250 से ज्यादा सीटें जीतेगा, हो सकता है एसपी 300 तक सीटें जीते: प्रतीक यादव (मुलायम के बेटे)

Similar News