यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान हार्ट अटैक से कक्ष निरीक्षक की मौत

Update: 2025-03-11 14:08 GMT

हाथीनाला (सोनभद्र)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा में तैनात कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के मंगलवार को दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। कापी जमा करने के बाद अचानक फतेहपुर जिले के ग्राम व पोस्ट खदरा निवासी शिक्षक रामनरेश को अटैक हुआ। विद्यालय के शिक्षक उन्हें लेकर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यूपी बोर्ड की प्रथम पाली में मंगलवार को हाईस्कूल की सामाजिक विषय की परीक्षा थी। चोपन ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बैरपुर में सहायक अध्यापक रामनरेश की राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा में कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगी थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी कक्ष निरीक्षक कापी जमा करा रहे थे।

कापी जमा कराने के बाद सभी शिक्षक एक जगह बैठे। तभी रामनरेश को हार्ट अटैक हुआ। इस पर राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा के प्रधानाचार्य दिल मुहम्मद ने उन्हें प्राइवेट साधन से चोपन अस्पताल भेजवाया। वहां उपचार के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रधानाचार्य दिल मुहम्मद ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हो गई थी और सभी अध्यापक परीक्षा की कापी एकत्रित कर कापी जमा करवा रहे थे। रामनरेश भी कापी जमा कर एक किनारे बैठ कर बात करने लगे। कहने लगे कि लगता है कि हमको हार्ट अटैक आने की आशंका बन रही है। मेरे पिताजी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

इसके बाद उन्होंने अपने परिवार से भी बात किया। इसके बाद अचानक से हार्ट अटैक आ गया। जानकारी पर शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शिक्षकों ने उनके निधन पर शोक जताया है।


Similar News