भालचंद यादव को लगा झटका, खलीलाबाद से जावेद खान को दिया टिकट

Update: 2017-02-09 06:50 GMT

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद भालचंद यादव के लाख प्रयत्न करने और खलीलाबाद सीट जीता कर देने के आश्वासन के बाद भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके बेटे सुबोध यादव को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह जावेद खान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके कारण भालचंद यादव के समर्थकों मे आक्रोश है। उन्होने कहा है कि देखते हैं खलीलाबाद सीट अखिलेश कैसे जिता लेते हैं।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News