समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद भालचंद यादव के लाख प्रयत्न करने और खलीलाबाद सीट जीता कर देने के आश्वासन के बाद भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके बेटे सुबोध यादव को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह जावेद खान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके कारण भालचंद यादव के समर्थकों मे आक्रोश है। उन्होने कहा है कि देखते हैं खलीलाबाद सीट अखिलेश कैसे जिता लेते हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव