एफ.आई. आर. न होने की शिकायतों को भी हमने दूर कर दिया – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-09 10:05 GMT

टूंडला मे आयोजित अपनी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने भी इस सच को स्वीकार किया कि इस प्रदेश मे मुझे भी शिकायत मिलती रही है कि शुरू-शुरू के दिनों मे लोगों की एफआईआर नहीं लिखी जाती थी, लेकिन अब मैंने आपकी उस समस्या को भी दूर कर दिया है। आपके सामने थाने जाने के बजाय 100 न. पर डायल करने की सुविधा है। आप जैसे ही फोन करते हैं, 15-20 मिनट मे आप तक पुलिस पहुँच जाती है। और आपके साथ जो अन्याय करता है, उसे मौके पर पकड़ जेल मे डाल देती है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News