टूंडला मे आयोजित अपनी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने भी इस सच को स्वीकार किया कि इस प्रदेश मे मुझे भी शिकायत मिलती रही है कि शुरू-शुरू के दिनों मे लोगों की एफआईआर नहीं लिखी जाती थी, लेकिन अब मैंने आपकी उस समस्या को भी दूर कर दिया है। आपके सामने थाने जाने के बजाय 100 न. पर डायल करने की सुविधा है। आप जैसे ही फोन करते हैं, 15-20 मिनट मे आप तक पुलिस पहुँच जाती है। और आपके साथ जो अन्याय करता है, उसे मौके पर पकड़ जेल मे डाल देती है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव