विधानसभा की ड्यूटी मे लगे पुलिस एवं पीएसी को स्कूल या उसके परिसर मे ठहराया जाना गलत - हाई कोर्ट
पहले चरण के लिए कल वोटिंग होना है। इस बीच चुनाव ड्यूटी मे लगे पुलिस और पीएसी को जिला प्रशासन द्वारा स्कूल और कालेजो के कमरों या परिसर मे ठहरने की व्यवस्था की गई। जिसके संबंध मे दायर एक याचिका का निस्तारण करते हुये उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इस गलत माना है और जिला प्रशासन को यह ताकीद दी है कि वे पुलिस एव पीएसी बल को स्कूल-कालेज के कमरों या परिसर मे रहने की व्यवस्था न करें ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव