बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा से बसपा मे गए तो केवल उन्हे टिकट ही देकर इतिश्री नहीं कर ली। बल्कि उनकी विधानसभा मे मतदान हो जाने के बाद उन्हे बसपा का स्टार प्रचारक बना कर इज्जत भी बख्शी है। जिनहे यह इज्जत बक्शी है वे हैं – अंबिका चौधरी, नारद राय,अफजाल अंसारी।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव