गोरखपुर मे सवर्णों और दलितों मे हुई जम कर मारपीट, बीच-बचाव मे सीओ भी हुये घायल
गोरखपुर के बड़हलगंज के पास स्थित कोड़ारी गाँव मे दलितों और सवर्णों के बीच मे जम कर मारपीट हुई। जिसकी सूचना मिलते ही दल-बल के साथ गोला के सीओ केशव यादव भी पहुंचे। दलितों और सवर्णों ने पुलिस पर भी धावा बोल दिया। जिसकी वज़ह से सीओ घायल हो गए और उनकी जीप क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद भारी मात्रा मे पुलिस बल जब तक मौके पर पहुंचता, तभी तक सभी पुरुष फरार हो गए थे। गाँव मे केवल महिलाएं और बच्चे ही रह गए हैं। उनकी गिरफ्ताररी के लिए पुलिस दबिश मार रही है। कुछ लोगों के गिरफ्तार होने की भी सूचना है। अभी तक मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव