लखनऊ: आज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह शिवपाल के लिए समर्थन मांगने इटावा पहुंचे| मुलायम ने कहा कि काफी व्यस्त होने के कारण आप लोगो के बीच नहीं आ पाया| उन्होंने कहा कि- मैं आज शिवपाल के लिए समर्थन मांगने आया हूँ।
सबसे ज्यादा वोट शिवपाल को मिलेंगे 'हमारी पार्टी कभी बुड्ढी नहीं होगी ताखा में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग होगी शिवपाल के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है ,किसानों की जमीन हम नीलाम नहीं होने देंगे जमीन नीलाम न हो, कानून सपा सरकार ने ही बनाया था कन्या विद्याधन से लेकर बेरोजगारी भत्ता सब कुछ हमने देने का काम किया है हमने इलाज़ के अभाव में किसी की मौत नहीं होने दी है मुलायम सिंह यादव
मुलायम ने कहा कि- ताखा हमारा कार्य क्षेत्र है। मुलायम सिंह ने बेरोजगारी पर कहा कि- बेरोजगारी बड़ी समस्या है| उन्होंने प्रदेश में सपा की कार्यनीति पर कहा कि- पार्टी ने जिसे रोजगार नहीं दिया उसे रोजगारी भत्ता दिया है|
मुलायम सिंह ने ये भी कहा कि- अगर आज कहीं भी कन्या विद्या धन मिल रहा है तो वो केवल उत्तर प्रदेश है| उन्होंने कहा कि- हमने वादा किया तो निभाया भी| उन्होंने कहा कि- हमने किसानों का कर्ज माफ़ किया| किसी की भी जमीन नीलम नहीं हो सकती|