हम किसी की जमीन नीलाम नहीं होने देंगे – मुलायम सिंह यादव

Update: 2017-02-11 14:17 GMT

समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने ताखा के एसएस मेमोरियल महाविद्यालय मे अपनी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आप सभी लोग बेफिकर रहो, हम किसी की जमीन नीलाम नहीं होने देंगे । आपकी जमीन न नीलाम हो, इसके लिए कानून हमने ही बनाया था। इसके बाद न जाने कैसे आप लोगों ने मन मे यह डर घर कर गया है, कि आपकी जमीने नीलाम हो जाएंगी। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी जमीन शिवपाल नीलाम नहीं होने देगा। उसके लिए लड़ाई लड़ेगा। इसे उस काबिल बना देना ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News