सरधना मे अतुल प्रधान समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प

Update: 2017-02-11 14:19 GMT

मतदान का समय खत्म होने के बाद जैसे ही एक बूथ मे भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम घुसे, सपा के अतुल प्रधान समर्थकों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। उस समय वे 50-60 की संख्या मे थे। लड़को को उग्र जान कर संगीत सोम कोई किसी तरह पुलिस ने वहाँ से निकाल दिया। इसके बाद अतुल प्रधान समर्थक हिंसक हो गए और पुलिस पर संगीत सोम से मिला होने के आरोप के साथ पथराव करने लगे। धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई और वे करीब 250 हो गई। भीड़ को अपनी तरफ से समझाने के बावजूद जब वे नहीं माने, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। तब जाकर वे भागे। इसके बाद पुलिस ने माइक से एनाउंस करवाया कि आप लोग अपने घरों से न निकलें। पाँच से अधिक संख्या मे एक जगह इकट्ठा न हो। फिर तब तक कई गाडियाँ आ गई और सभी गश्त करने लगी। इसके बाद स्थिति समान्य हो पाई ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News