पाँचवी बार शिवपाल को जिता देना – मुलायम सिंह यादव

Update: 2017-02-11 14:23 GMT

ताखा, इटावा;  मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के लिए रैली की और अधिक से अधिक संख्या में वोट मांगे।

ताखा के एसएसमेमोरियल स्कूल में आयोजित समाजवादी पार्टी की रैली में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह चुनाव विशेष परिस्थितियों में हो रहा है। यह हमारा कार्यक्षेत्र रहा है। पहले हम यहां जल्दी-जल्दी आया करते थे लेकिन अब देश की राजनीति में सक्रिय होने के कारण हम नहीं आ पाते। हमारे छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव अब आपके क्षेत्र में सक्रिय हैं और पांचवी बार फिर आपके बीच हैं। इस बार का चुनाव विषम परिस्थितियों में हो रहा है। पांचवी बार भी सरकार बने इसलिये इस बार अधिक से अधिक वोटों से इन्हें जिताकर रिकार्ड बना देना। जनसभा की अध्यक्षता बुजुर्ग समाजवादी नेता रामचन्द शाक्य ने की। रैली को इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्यविधायक भरतना सुखदेवी वर्माराजेश यादवअमित जानीबिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादवमंत्री कुंवर दीक्षितपूर्व सांसदसुखराम सिंह यादव यादवपूर्व सांसद छोटे सिंह यादवसुनील यादवराम नरेश यादवजिला पंचायत सदस्य बबलू यादवपूर्व विधायक मानिक चन्द आदि ने भी सम्बोधित किया।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News