मतदाताओं के प्यार से इस बार भी उत्तर प्रदेश मे सबसे अधिक वोटों से जीतने का इतिहास रचेंगे – शिवपाल

Update: 2017-02-11 14:27 GMT

ताखा, इटावा;  मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के लिए रैली की और अधिक से अधिक संख्या में वोट मांगे।

शिवपाल सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आपने पहले भी इतिहास रचा है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी इतिहास रचेंगे। अबकी बार पूरे उत्तर प्रदेश में लीड भी पहले नंबर पर होनी चाहिए। हम कोशिश करेंगे कि एक परिवार में कम से कम एक लड़के-लड़की को नौकरी जरुर मिलनी चाहिए। 

उन्होंने नेता जी मुलायम सिंह यादव से कहा कि आप पर पूरे प्रदेश की जनता को भरोसा है। आपकी एक आवाज पर प्रदेश की जनता ने वोट दिया है। ताखा व जसवंतनगर के लोग तो आपकी एक आवाज पर कुर्बान होने को तैयार हैं और आपकी आवाज पर मर मिटने को तैयार हैं। जनसभा की अध्यक्षता बुजुर्ग समाजवादी नेता रामचन्द शाक्य ने की। रैली को इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्यविधायक भरतना सुखदेवी वर्माराजेश यादवअमित जानीबिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादवमंत्री कुंवर दीक्षितपूर्व सांसदसुखराम सिंह यादव यादवपूर्व सांसद छोटे सिंह यादवसुनील यादवराम नरेश यादवजिला पंचायत सदस्य बबलू यादवपूर्व विधायक मानिक चन्द आदि ने भी सम्बोधित किया।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News