काशीराम के मिशन को कमीशनखोरी मे बदल दिया बसपा प्रमुख मायावती ने – राज रत्न आंबेडकर

Update: 2017-02-12 08:56 GMT

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज रत्न आंबेडकर ने बसपा प्रमुख मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्व. काशीराम ने जिस मिशन के तहत इस पार्टी की स्थापना की थी, मायावती उस मिशन को भूल गई हैं। इस समय उनका एकमात्र मिशन है कि सरकार बने और ज्यादा से ज्यादा कमीशन खोरी करके कैसे अधिक से अधिक संपत्ति इकट्ठा की जाये। अभी तक मायावती ने अपने इसी कमेशन खोरी से करीब 500 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। मैं चाहता हूँ कि प्रदेश के मतदाता जागरूक बनें और मायावती के बहकावे मे न आवे। समाजवादी पार्टी के पास एक साफ-सुथरा चेहरा है, उसका नाम अखिलेश यादव है, उसे वोट दें। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के पक्ष मे मतदान करें।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News