हर परिवार के एक लड़के या लड़की को नौकरी या रोजगार दिलाने को मैंने बनाया है इस बार का लक्ष्य – शिवपाल सिंह

Update: 2017-02-12 13:10 GMT

इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जसवंत नगर विधान सभा के सपा के अधिकृत उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रजमउबनकटीमलूपुरनगला हरेरामनगरकुरसेनाधरवारनगला नत्थूहरचन्दपुर और नगला बहादुर आदि गांवों का दौरा किया । वे हर गाँव मे अपने समर्थकों के साथ घर-घर गए, और लोगों से वोट देने की अपील की । शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यदि इस बार आपने हमें पावर दी तो हम यह कोशिश करेंगे कि हर परिवार के एक लड़की या लड़के को नौकरी दी जा सके और जिसे नौकरी नहीं मिले उसे रोजगार का दूसरा कोई साधन उपलब्ध कराया जाये ताकि परिवार का गुजर-बसर हो सके। विधान परिषद सदस्य अशोक वाजपेईदेवरिया के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गेंदालाल व शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्टीय अध्यक्ष अमित जानी समेत कई जनपदों से आये लोग भी शिवपाल सिंह यादव के साथ रहे और उनके पक्ष में वोट देने की अपील की।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News