बालामऊ विधायक ने कलराज से मांगी अपनी जीत और बदले मे 7 सीटें सपा को हराने का लिया जिम्मा
आज जब अपनी चुनावी सभा के लिए कालराज मिश्रा हरदोई पहुंचे, तो समाजवादी पार्टी के बालामऊ विधान सभा के सपा प्रत्याशी उनके पास गए, उनसे जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया और बाकी की शेष सभी सीटों पर अपनी बीरदारी के लोगों से अपील की कि वे भाजपा के पक्ष मे मतदान करें। इससे एक बात तो तय हो गई कि यदि हरदोई मे सपा की हार होती है, तो बालामऊ के प्रत्याशी अनिल वर्मा की बड़ी जवाबदेही होगी।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव