चन्द्रशेखर कनौजिया के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का लगा तांता
चुनाव प्रचार के दौरान अंबेडकर नगर विधानसभा के सपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर कनौजिया के निधन पर समाजवादी पार्टी के राजनीतिक हल्कों मे शोक की लहर फ़ेल गई, जिसने जहां सुना, वह अवाक रह गया। इसका कारण मरहूम चन्द्रशेखर कनौजिया का हंसमुख स्वभाव था। कठिन से कठिन हालात मे भी वे हँसते रहते थे। सभी उनके मित्र थे। उनके निधन का समाचार सुन कर श्रद्धांजलि देने पहुंचने वालों मे जनता की आवाज के प्रतिनिधि के अलावा मंत्री अहमद हसन, एमएलसी हीरालाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष मींटू सिंह, विधायक भीम प्रसाद सोनकर, योगेन्द्र त्रिपाठी, बाल गोविंद त्रिपाठी, अनवर सदात अंसारी, अजीत यादव, प्रद्युम्न यादव, राजेन्द्र विश्वकर्मा, धर्मराज यादव,बलराम, भाजपा प्रत्याशी अनीता कमल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय, पतिराज गौतम, आनंद जयसवाल, अरविंद उपाध्याय, राम शरीक सिंह, संतोष, राधेमोहन, ज्ञानेन्द्र, महेंद्र, अमित गिरी, प्रकाश चंद्र शुक्ल आदि रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति और मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव