रामपाल यादव के लिए रेउसा विधानसभा मे अभिनेत्री अमीषा पटेल मांगेंगी वोट

Update: 2017-02-13 06:21 GMT

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक रामपाल की जितनी ही घेराबंदी अखिलेश एवं उनके समर्थकों के द्वारा की जा रही है, उतना ही रामपाल यादव अपनी विधानसभा मे मजबूत होते नजर आ रहे हैं। ऐतिहासिक भीड़ से अपनी ताकत दिखा चुके रामपाल यादव एक बार फिर ऐतिहासिक भीड़ जुटा कर सीतापुर के सपाइयों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। इसीलिए उन्होने आगामी 17 फरवरी को रेउसा मे एक चुनावी सभा का आयोजन किया है, जिसमें रामपाल के लिए वोट देने की अपील करने के लिए अभिनेत्री अमीषा पटेल आ रही हैं। इस अवसर पर अभिनेता से नेता बने राजपाल यादव भी मौजूद रहेंगे। अपार भीड़ जुटने की वजह से अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेउसा प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने जनता की आवाज के संपादक से बातचीत मे बताया कि इस विधानसभा मे सपा प्रत्याशी को शिकस्त देकर हम लोग रामपाल यादव के साथ हुये अत्याचार का बदला लेना चाहते हैं। यादव समाज सहित अन्य दलित  पिछड़ा रामपाल यादव के साथ है ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News