अखिलेश ने फिर रविदास महरोत्रा को गले लगाया, टिकट दिया

Update: 2017-02-13 09:44 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ मध्य का टिकट एक बार फिर बदल दिया है। उन्होने महरूफ़ खान का टिकट काट कर रविदास महरोत्रा को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है। इतने दिनों मे रविदास महरोत्रा उनका विश्वास जीतने मे कामयाब रहे। इस मसले मे अखिलेश गुट के जवानी कुर्बान करने वाले एक नेता का नाम आ रहा है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News