अखिलेश ने कहा: मैं चाहता हूँ कि नेताजी मेरी कॅम्पेन मे चले

Update: 2017-02-13 10:52 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीबीसी को दिये एक इंटरव्यू मे कहा कि मैं चाहता हूँ कि नेताजी मेरी कॅम्पेन मे चले, पर यह तो उन्हे ही तय करना है कि वे चलेंगे कि नहीं । वे जहां भी जाना चाहेंगे उन्हे कोई रोकेगा नहीं । उन्हें किन विधानसभाओं मे प्रचार करना है, ये तो वही तय करेंगे ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News