शैलेन्द्र यादव "ललई" के नामांकन मे उमड़ा जनसैलाब -

Update: 2017-02-13 13:13 GMT
शाहगंज (365) से सपा काँग्रेस संयुक्त प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव "ललई "ने सुबह 11बजे कलक्ट्रेरी भवन मे नामांकन किये । बाहर निकले ही जनपद के सभी समाजवादी नेता कार्यकर्ता अखिलेश यादव ललई यादव जिन्दाबाद के नो मिस्टेक सिर्फ अखिलेश के नारे लगाने लगे ।
मा मंत्री जी ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे नौजवान देश है और अगर नौजवानों को संवार दिया जाय तो देश खुद ब खुद तरक्की की राह पर बढ़ जायेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में इसे बखूबी समझा और इस दिशा में जमकर काम भी किए। इसका ही परिणाम है कि आज अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के नौजवानों के आदर्श के रूप में स्थापित हो चुके हैं। अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने नौजवानों का भविष्य सँवारने के लिए लगातार एक से बढ़कर एक शानदार कदम उठाये। जिनका स्वागत पूरा देश कर रहा है, और यही वजह है कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में जनता के सीएम के रूप में लोकप्रिय हो चुके हैं। प्रगति के पथ पर दौड़ रहे उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने युवाओं की उन्नति के लिए कई शानदार कदम उठाये। लगातार दो वर्ष युवा वर्ष घोषित कर उन्हें तमाम योजनाओं की सौगात दी।
उक्त समय पर संजय यादव (एडवोकेट ) जी ,और जिला अध्यक्ष राज़बहादुर यादव ,ज्वाला प्रसाद यादव , मनोज यादव 'गल्लू' समाजवादी पार्टी और काँग्रेस के सभी वरिष्ठ नेतागण कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

जय प्रकाश यादव

Similar News