भाजपा के लोगों ने देश को गुमराह कर दिया – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-14 06:56 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़र्रुखाबाद के कायमगंज की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा के लोगों के बहकावे मे मत आना, उन्होने देश को गुमराह किया है। सारे देश को काला धन के नाम पर लाइन मे खड़ा कर दिया। लोगों को इतनी तकलीफ हुई जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। कोई धन काला या सफ़ेद नहीं होता है। लेन देन के तरीका काला या सफ़ेद होता हैं । इनके चक्कर मे आप लोगों की आलू की फसल समय से नहीं बोई जा सकी है। गेहूं बोने मे देरी हुई। इसलिए इनसे सावधान रहना। हमारे उम्मीदवार को जीता देना ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News