भाजपा सरकार ने तीन साल मे कोई काम नहीं किया, कालेधन के नाम पर आपको केवल जलील किया – अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज की छिबरामऊ मे आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुये कहा कि एक ओर मैं और मेरी सरकार दिन रात काम करने मे जुटी रही, और दूसरी ओर भाजपा की सरकार के तीन साल पूरे होने को आए, एक भी काम ऐसा नहीं किया, जिसको वह गिना सके। काम करना तो दूर, कलेधन के नाम पर इस देश और प्रदेश की जनता को जलील किया । सबको लाइन मे खड़ा करा दिया। व्यापार चौपट कर दिया। उनके इस कदम से देश और प्रदेश के लोग तबाह हो गए। रोज मजदूरी करने वाले बहुत से मजदूरों के घरों मे चूल्हे कई दिनों तक दोनों टाइम नहीं जले ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव