भाजपा सरकार ने तीन साल मे कोई काम नहीं किया, कालेधन के नाम पर आपको केवल जलील किया – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-14 10:29 GMT

समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज की छिबरामऊ  मे आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुये कहा कि एक ओर मैं और मेरी सरकार दिन रात काम करने मे जुटी रही, और दूसरी ओर भाजपा की सरकार के तीन साल पूरे होने को आए, एक भी काम ऐसा नहीं किया, जिसको वह गिना सके। काम करना तो दूर, कलेधन के नाम पर इस देश और प्रदेश की जनता को जलील किया । सबको लाइन मे खड़ा करा दिया। व्यापार चौपट कर दिया। उनके इस कदम से देश और प्रदेश के लोग तबाह हो गए। रोज मजदूरी करने वाले बहुत से मजदूरों के घरों मे चूल्हे कई दिनों तक दोनों टाइम नहीं जले ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News