अखिलेश की सभा स्थल की तैयारियों के लिए ठेकेदार करवा रहा है बाल मजदूरों से काम

Update: 2017-02-14 10:39 GMT

रायबरेली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरेनी विधान सभा के बेलहानी मे चुनावी सभा का आयोजन होना है । जिस मैदान मे सभा होनी है, उसे समतल करने और बल्लियों से उसकी बेरिकेटिंग करने के लिए बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है। जनता की आवाज मांग करती है कि प्रशासन इस खबर को संज्ञान मे लेकर बाल मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ावे ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News