पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने थामा अखिलेश का हाथ

Update: 2017-02-14 11:12 GMT

कन्नौज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों एवं सफगोई विचारों और सफगोई विचारों के कारण पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पिछले कुछ दिनों से कल्याण सिंह दोहरे अपने पूर्व दल मे घुटन महसूस कर रहे थे। उनके आने से सपा को मजबूती मिलेगी ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News