जौनपुर सदर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मलेन मे भाजपा पर जमकर साधा निशाना

Update: 2017-02-14 16:10 GMT
नपुर सदर विधानसभा से सपा काँग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी नदीम जावेद द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन मे काँग्रेस नेता सांसद  दीपेन्द्र हुड्डा, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, जी मोदी को आडे हाथो लिया जमकर नोट बंदी पर प्रहार किया ।वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र यादव "ललई" ने  विकास की चर्चा करते हुये कहा की तरक्की और विकास चुने! उत्तर प्रदेश के उन्नति-तरक्की को और अधिक बेहतर पथ पर ले चलने तथा घर –घर खुशहाली के अलख को पहुँचाने के संकल्प को लेकर जनसभा  के माध्यम से लोगों से सहयोग माँगा | मा मंत्री जी ने कहा  जो विकास के रास्ते मा० मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी की सरकार में क्रियान्वित हुये हैं उन्हें मजबूत करने में प्रदेश  का हर सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी और  काँग्रेस  पार्टी के साथ है | गाँव के हर सदस्य, हर महिला, हर नौजवान बड़े-बुजुर्ग सभी का चुनाव चिन्ह साइकिल है और आनेवाली 8  मार्च  को समाजवादी पार्टी और काँग्रेस के पक्ष में वोट कर मा. अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे | आप सबका यह अथाह प्यार मेरे आत्मबल को और अधिक मजबूती देने का काम कर रहा है |

उक्त अवसर पर काँग्रेस और समाजवादी पार्टी के भारी संख्या मे कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेतागण लोग  उपस्थित थे ।

जय प्रकाश यादव

Similar News