भाजपा प्रत्याशी ने लिया सायकिल का सहारा, बच्चों से रैली करवाते देख पुलिस किया मामला दर्ज

Update: 2017-02-15 07:57 GMT

रायबरेली, ऊंचाहार के भाजपा प्रत्याशी के लिए सायकिल रैली गले की फांस बन गई। जैसे ही उनकी चुनावी सायकिल रैली, किसी ने आयोग को फोन करके यह जानकारी दे दी कि भाजपा के प्रत्याशी बच्चों से सायकिल रैली करवा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही आयोग के अधिकारी ने इसके लिए एसपी इसकी जानकारी देकर जांच करने को कहा। ऊंचाहार के दारोगा मय पुलिस बल के साथ पहुंचे तो देखा कि सायकिल यात्रा मे बच्चे ही शामिल हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News