हमने जो काम किए वे प्रदेश के लिए ही नही, देश के लिए भी नजीर हैं – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-15 11:30 GMT

अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी एवं लखनऊ से चुनाव लड़ रहे प्रो. अभिषेक मिश्रा के लिए एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से इस चुनाव मे सावधान रहना। यदि एक पल के लिए भी आप लोगों ने ध्यान हटाया तो वे कुछ भी खेल कर सकते हैं, वे इसी खेल मे माहिर हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने कहा कि लखनऊ ने मोदी ने क्या काम किया ? यह उन्हे यहाँ की जनता को बताना चाहिए । वे तो बस मन की बातें करना चाहते हैं। और मन मे रमे रहना चाहते हैं, उन्हे देश और प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद अपने एक काम की नजीर देते हुए कहा कि मैंने एक्स्प्रेस वे बनाया है, जो प्रदेश के लिए ही नहीं, इस देश के लिए नजीर है। चुनावी सभा मे पधारे हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रो. अभिषेक मिश्रा को वोट देकर फिर जीता देना। यही अपील करने आप लोगों के बीच मे आया हूँ ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News