विरोधियों ने पवन पांडे के खिलाफ रची साजिश, करवाया खुलेआम विरोध

Update: 2017-02-16 06:34 GMT

फ़ैज़ाबाद, अयोध्या के निवर्तमान विधायक एवं सपा प्रत्याशी पवन पांडे का आज कुछ लोगों ने खुलेआम विरोध किया। रोड की मांग राखी,जिसे तीन महीने मे बनवाने का वायदा पवन पांडे ने किया। इसके बावजूद भी उनकी लोगों ने एक बात न सुनी।

जब इस संबंध मे जनता की आवाज के संपादक ने पवन पांडे से बात की, तो उन्होने बताया कि मेरी लोकप्रियता और चुनाव जीतते देख कर विपक्षी और विरोधी लोग मेरे विरोध का षड्यंत्र करवा रहे हैं। मेरे खिलाफ वीडियों बना कर सोशल मीडिया पर डाल रहें हैं।

लेकिन मेरे क्षेत्र की जनता समझदार है, और वह इन ताकतों का आने वाले मतदान के दिन मुहतोड़ जवाब देगी। जनता की आवाज के संपादक ने कहा कि उनके विरोध करने और वोट न देने के बावजूद मैं जीतने के बाद तीन महीने मे उस रोड को बनवा कर फिर उनसे बात करूंगा ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News