हम आने वाली सरकार मे जितनी भी जगह होगी, सब पर भर्ती करेंगे – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-16 07:25 GMT

मैनपुरी के करहल विधानसभा के आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी इस सभा मे सपेरे भी आ गए हैं, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरी जिस सभा मे सपेरे आ जाते हैं, उस विधानसभा का एक एक वोट सायकिल मे पड़ता है। इस सभा मे तो सपेरे आ गए। फिर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुये कहा कि मैं बेरोजगारी की समस्या से अवगत हूँ, आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि अपनी अगली सरकार मे मैं जितनी भी जगह होगी, सभी पर भर्तियाँ करूंगा । इसलिए नौजवानो सायकिल की बटन मत भूलना, आने वाली 19 तारीख को तीसरे चरण की मैनपुरी की सारी की सारी सीटें मुंहे जिता कर देना ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News