कड़ा रुख न अपनाते तो मेरे हिस्से मे केवल सायकिल की चाभी और आपकी भाभी बचती – अखिलेश यादव
इटावा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज इटावा के नुमाइश पंडाल मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि पार्टी मे जो कलह हुई, यदि उसमें मैं कड़ा रुख न अपनाता तो मेरे हिस्से मे सायकिल की सिर्फ चाभी और आपकी भाभी ही बचती । हमारी सायकिल छीनने की कोशिश बहुत लोगों ने की, लेकिन हमने सायकिल का हेंडील इतनी ज़ोर से पकड़ रखा था कि वे छुड़ा नहीं पाये। इसके बाद जैसे ही सायकिल मेरे हाथ लगी, मैंने सायकिल इतनी तेज चलाई कि मेरे कई साथी पीछे छूट गए। अब यह सायकिल पूरी तरह से नेताजी की है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव